आज का राशिफल, जाने कैसा होगा आपका दिन

राशिफल
Spread the love

24 अप्रैल, 2022

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

अपने वजन पर नजर रखें। जरूरत से ज़्यादा खाने से बचें। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। जि‍न्दगी की भाग-दौड़ में खुद को खुशनसीब पाएंगे। साथी वाकई सबसे बेहतरीन है। वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत अहमियत है। दोनों का ही आनंद उठा सकते हैं।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)

पिता की कोई सलाह कार्यक्षेत्र में धन लाभ करा सकती है। परिवार के सदस्य आपके नजरिए का समर्थन करेंगे। प्रिय खुश रखने के लिए कुछ खास करेगा। अंजान लोगों से बात करना ठीक है, लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना जीवन की बातें बताकर अपना वक्त ही जाया करेंगे। साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। बच्चों से कुछ सबक सीखने वाले हैं। उनकी मासूमियत आस-पास के लोगों में स्नेह व उत्साह के बल पर औरों में बदलाव ला सकती है। मुमकिन है कि माता-पिता जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा। छुट्टी के दिन भी दफ्तर का काम करना पड़ सकता है।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

जीवनसाथी के साथ मिलकर भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं। उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो खुद अपनी जिन्दगी से अधिक चाहता होगा। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें, जिनके साथ वक्त खराब होता है। जीवनसाथी खुश करने के लिए काफी कोशिशें करता नजर आएगा। उन लोगों की बातों का बुरा नहीं मानें, जिनकी आपके जीवन में कोई अहमियत नहीं है।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

ध्यान और योग आध्यात्मिक के साथ शारीरिक तौर पर भी फायदेमन्द साबित होंगे। सूझ-बूझ से काम लेने पर अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। पड़ोसियों से झगड़ा मूड खराब कर सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। जितना हो सके लोगों से दूर रहें। लोगों को वक्त देने से बेहतर है अपने आपको वक्त दें। जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा खास काम कर सकता है, जिसे कभी भुला नहीं पाएंगे।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक्‍त हंसी-खुशी और सुकून भरा रहेगा। नया आर्थिक करार अंतिम रूप लेगा। धन लाभ होगा। जो लोग सबसे अधिक अहमियत रखते हैं, उन्हें बात समझाने में दिक्‍कत महसूस करेंगे। प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज्‍यादा बातें नहीं करें। ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहां से कभी कल्पना भी नहीं की हो। जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नजरअन्दाज करने पर उसे बुरा लग सकता है।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कुछ कर दिखाने की जरूरत है। निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। अचानक आयी जिम्मेदारी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। दूसरों के लिए अधिक और खुद के लिए कम कर पा रहें। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। जीवनसाथी के प्यार की मदद से जि‍न्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं। खुशी आपके अंदर ही छुपी है, बस अंदर झांकने की जरूरत है।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आशावादी बनें। जीवन के उजले पक्ष को देखें। विश्वास और उम्मीद इच्छा व आशाओं के लिए नए दरवाजे खोलेंगी। प्राप्त हुआ धन उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा। शाम का अधिक समय मेहमानों के साथ गुजरेगा। प्रिय को माफ करना नहीं भूलें। किसी नये काम के आगाज के लिए पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल खुश रखेंगे और सुकून देंगे। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फंसने से सावधान रहें। विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें। प्रेमी आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो उनके साथ वक्त बिताएं। अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे पर जा सकते हैं। समय गुजारने का यह बढ़िया मौका है। दोस्तों के साथ थोड़ा समय व्यतीत करें।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

सपना हकीकत में बदल सकता है। उत्साह को काबू में रखें। अधिक खुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। निवेश-योजनाओं के बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें। कोई भी कदम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें। दिन की योजना सावधानी से तय करें। ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं। प्रिय कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है। किसी दोस्त की वजह से किसी बड़ी मुश्किल में फंसने से बच सकते हैं।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए। नशे की हालत में कोई कीमती सामान खो सकते हैं। संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्‍खी आस-पास के लोगों को दुखी कर सकती है। प्यार का भरपूर लुत्‍फ मिल सकता है। फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे। खुश करने के लिए जीवनसाथी काफी कोशिशें कर सकता है। कोई भी काम जब तक पूरा नहीं हो, तब तक किसी दूसरे काम में हाथ नहीं डालें।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

अपनी भावना और गुस्‍से पर काबू रखें। व्यापारियों को घाटा हो सकता है। व्यापार को बेहतर बनाने के लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। मुमकिन है कि परिवार वाले उम्मीदों को पूरा नहीं कर सकें। काम करने का तरीका बदलकर पहल करें। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीजें सुलझ जाएंगी। किसी सामाजिक काम में हिस्सेदारी करके अच्छा महसूस होगा।

आपका दिन मंगलमय हो।

(विचार : किस्‍मत कर्म से बनता-बिगड़ता है।)