गिरिडीह। गिरिडीह जिले में अवैध माइका खदान में चाल धंसने की बड़ी घटना घटी है। इसमें चार लोगों की मौत हो गई है। यह घटना गांवा थाना इलाके के मुढगढ़वा जंगल में चल रही अवैध माइका खदान की है, जहां सोमवार की दोपहर को माइका निकालने के दौरान अचानक चाल धंस गई। इसमें दबने से चार लोगों की मौत की सूचना है।
हालांकि इस घटना में कुछ और लोगों के भी दबने की जानकारी मिल रही है। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। घटना की सूचना मिलने के बाद गांवा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। यह भी बताया जा रहा है कि मायका माफिया ने कुछ शवों को दबा दिया है।