मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से मंगलवार को डीआरआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुये एक सोने के तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तस्कर से पास से लगभग तीन किलो सोना भी बरामद किया है। जब्त सोने की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार सोना तस्कर लखनऊ का रहनेवाला बताया है, जो कोलकाता से ट्रेन में सोना लेकर डिलीवरी देने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचा था। इस दौरान ट्रेन से उतरने के बाद जैसे ही वह स्टेशन परिसर से बाहर निकला। पहले से मौजूद डीआरआई की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। बताया गया कि सोना तस्कर के बारे में पहले से ही सूचना मिल गई थी, जिसके बाद डीआरआई की टीम कार्रवाई के लिए स्टेशन पहुंची थी।
सोना तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है। डीआरआई के अधिकारियों की मानें, तो पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है।