सीसीएल गांधीनगर अस्‍पताल में डॉ भीमराव जयंती मनाई गई

झारखंड
Spread the love

रांची। भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 131वी जयंती सीसीएल के गांधीनगर अस्पताल परिसर में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि सीसीएल के मुख्‍य चिकित्‍सा सेवाएं डॉ डीएलके चौहान, मुख्य चिकित्सा सेवाएं (प्रभारी) गांधी नगर अस्पताल डॉ रत्नेश जैन, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉअनीता सोरो, गांधीनगर अस्‍पताल के मुख्‍य प्रबंधक (भंडार) आरके जयसवाल मौजूद थे। अतिथियों ने डॉ अम्‍बेडकर के बताये राह पर चलने की अपील की।

इस अवसर पर कोल इंडिया काउंसिल के अध्यक्ष गोरेलाल पासवान, काउंसिल अध्यक्ष (गांधीनगर अस्पताल) जनेश्वर राम, सुनीता रवि, चमन राम, प्रकाश कुमार, शशि‍ कुमार, सिकन्दर उरांव, धर्मेंद्र प्रसाद, जयराम, राजेन्द्र कच्छप, अर्जुन, रमेश, जावेद, परमेश्वर ठाकुर, पंचम मुंडा, ओमप्रकाश, शशि‍ शेखर आजाद, योगेन्द्र मुंडा, भरत कुमार, नीलम, पिंकी सहित अन्य लोग मौजूद थे।