आजादी का अमृत महोत्सव : सीएमपीडीआई ने स्‍कूल में लगाया सेनिटाइजर डिस्पेंसर्स

झारखंड
Spread the love

रांची। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पर सीएमपीडीआई के रांची स्थित क्षेत्रीय संस्थान-3 ने बिरसा उच्च विद्यालय, हथिया गोंदा में दो ऑटोमेटिक टच फ्री सेनिटाइजर डिस्पेंसर्स लगाया। संस्‍था के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती ने विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुषमा तिवारी को लिक्विड सोप डिस्पेंसर्स, लिक्विड हैंड वॉश एवं फेस मास्क सौंपा। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि लंबे अंतराल के बाद स्कूल खोला गया है। ऐसी स्थिति में कोविड मापदंड को पालन करने में इन सामग्रियों की भूमिका अहम होगी। इस मौके पर संस्थान के अधिकारी एवं श्रमिक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

चित्रकारी, निबंध एवं क्वीज प्रतियोगिता आयोजित

क्षेत्रीय संस्थान-4, नागपुर द्वारा 02 सितंबर को कार्यक्रम के अंतर्गत ‘इंडीपेंडेंस इन न्यू इंडिया’ विषय पर चित्रकारी, निबंध लेखन एवं क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें संस्थान के अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजनों ने हिस्सा लिया। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी प्रतियोगिताएं ऑनलाइन आयोजित की गयी। प्रतियोगिता के प्रतिभागियों द्वारा शहीदों के प्रति सम्मान, राष्ट्र की प्रगति, स्वच्छ वातावरण, मनोरम प्रकृति एवं जीव-जन्तुओं के प्रति स्नेह दर्शाने वाली चित्रकारी की एवं सुन्दर संदेश देने वाली लेखनी लिखी गयी।

सीएमपीडीआई डिस्पेंसरी में वैक्सीनेशन जारी

सीएमपीडीआई के डिस्पेंसरी में आज 100 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन दी गयी। कंपनी के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल ऑफिसर डॉ ओम प्रकाश ने बताया कि डिस्पेंसरी में नियमित रूप से सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही कोविशील्ड और को-वैक्सीन लोगों को दी जा रही है।