डीडीसी ने दो पंचायतों के जनसेवक का रोका वेतन, ये है वजह

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। उप विकास आयुक्त श्रीमती गरिमा सिंह ने दो पंचायत सेवकों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्‍होंने लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा शुक्रवार को की। इस क्रम में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं अन्य योजनाओं की जानकारी ली।

उप विकास आयुक्‍त ने आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कर रहे लाभुकों को आवास निर्माण के लिए यथाशीघ्र प्रखंड स्तर से नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। सभी सेवकों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द आवास निर्माण कार्य लाभुकों के साथ मिलकर पूर्ण कराएं।

मनरेगा योजना के कार्यों की समीक्षा में पाया गया कि पशुधन योजना अंतर्गत पशु शेड का काम स्वीकृति लक्ष्य के विरुद्ध नहीं हुआ है। सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्य प्रारंभ किया जाए। अब तक अपूर्ण मनरेगा कूप को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया।

समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत कार्यों की प्रगति दो पंचायतों में कम है। उन पंचायतों के जनसेवक का वेतन रोकने का निर्देश उन्‍होंने दिया।