उत्तर प्रदेश। काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर वाराणसी कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। कोर्ट ने कमिश्नर नियुक्त करने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार, नियुक्त कमिश्नर 19 अप्रैल को मंदिर- मस्जिद परिसर का दौरा करेंगे और वीडियोग्राफी भी करेंगे।
इस दौरान कोर्ट ने मंदिर मस्जिद परिसर में सुरक्षा बल तैनात करने के आदेश जारी किए हैं। याचिकाकर्ता ने परिसर के निरीक्षण, रडार अध्यन और वीडियोग्राफी के लिए कोर्ट से आदेश मांगा था। बता दें कि वाराणसी जिला कोर्ट ने सितंबर 2020 में दाखिल याचिका पर यह आदेश दिया है। वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास ज्ञानवापी मस्जिद स्थित है। यहां अभी मुस्लिम समुदाय रोजाना पांचों वक्त सामूहिक तौर पर नमाज़ अदा करता है।
मस्जिद का संचालन अंजुमन ए इंतजामिया कमेटी द्वारा किया जाता है। साल 1991 में वाराणसी के सिविल जज की अदालत में एक अर्जी दाखिल की गई।