समस्तीपुर। जिले के अंगारघाट पुलिस ने उजियारपुर थाना क्षेत्र के गावपुर में छापेमारी कर नल जल योजना में करीब 17 लाख के गबन के आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी गावपुर वार्ड-10 निवासी देवकृष्ण सिंह का पुत्र विनोद कुमार है।
अंगारघाट के थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश आर्य ने बताया कि अंगार पंचायत के वार्ड-2 में नल जल योजना की राशि गबन करने के मामले में गिरफ्तार नामजद आरोपी को पुलिस एक वर्ष से तलाश कर रही थी। अंगार ग्राम पंचायत की तत्कालीन मुखिया प्रतिमा देवी तथा पंचायत सचिव शिवशंकर सिंह ने ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
प्राथमिकी में ठेकेदार के साथ तत्कालीन वार्ड सदस्य व वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव को भी आरोपित किया गया है। दोनों फरार हैं।