उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकर को लेकर सख्त आदेश दिए हैं। इन आदेशों में कहा गया है कि पूर्व से अनुमति से जहां माइक लगे हैं वहाँ माइक का प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज़ उस परिसर से बाहर न आए। अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि नए स्थलों पर नए माइक लगाने की अनुमति न दें। मुख्यमंत्री के आदेश में कोईशोभायात्रा, धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाली जाए. अनुमति देने से पूर्व आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए।
धार्मिक जुलूस या शोभायात्रा निकालने से पहले एफिडेविट भी देना होगा। जिसमें आयोजक यह स्पष्ट करेगें कि कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण या उग्र प्रदर्शन नहीं होगा और अगर ऐसा होता है तो उनपर नियमानुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए।