महाराष्ट्र। महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को फेरबदल करते हुए 40 सीनियर पुलिस अफसरों का तबादला या प्रमोशन कर दिया है। इस लिस्ट में नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडेय का नाम भी शामिल है। जो उस वक्त चर्चा में थे, जब उन्होंने नासिक में मस्जिदों के 100 मीटर के दायरे में अजान से 15 मिनट पहले और बाद में लाउड स्पीकर पर कोई भी धार्मिक भजन और गाने न बजाने का आदेश दिया था।
इतना ही नहीं दीपक पांडेय ने हाल ही में पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि भू-माफिया का गैंग राजस्व अधिकारियों की मदद से आम आदमी को परेशान कर रहा है। हालांकि, इस लेटर के सार्वजनिक होने के बाद वे सरकार के निशाने पर आ गए थे। पांडेय की जगह अब जयंत नायकनवरे नासिक पुलिस कमिश्नर होंगे। वे अभी डिप्टी आईजीपी (वीआईपी सिक्योरिटी) थे।
वहीं, नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडेय को स्पेशल आईजी बनाकर भेजा गया है। राजस्व अधिकारियों के खिलाफ पत्र को सार्वजनिक करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार में राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने उनकी आलोचना की थी।