अंचल कर्मचारी को एसीबी ने 9 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार

अपराध झारखंड
Spread the love

धनबाद। भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) धनबाद की टीम ने बाघमारा अंचल कर्मचारी को 9 हजार रुपये घूस लेते 26 अप्रैल को गिरफ्तार किया। वह दाखिल खारिज करने के लिए पैसे की मांग कर रहा था। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार कर्मचारी हजारीबाग का रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक कतरास थाना के बांघडीह निवासी नेपाल चन्द्र महतो इस बारे में एसीबी में लिखित आवेदन दि‍या था। उसने कहा था कि उन्‍होंने बाघमारा अंचल में 18 डिसमि‍ल जमीन खरीदी है। जमीन की दाखिल-खारिज के लिए ऑनलाईन आवेदन किया था। उक्त जमीन की दाखिल-खारिज के संदर्भ में बाघमारा अचंल के संबंधित कर्मचारी राजस्व उप निरीक्षक देवेन्द्र पांडेय से मिले। अपनी जमीन के कागजात दिखाये।

नेपाल के मुताबिक कर्मचारी ने कहा कि उक्त जमीन की दाखिल-खारिज के लिए 25 हजार रूपये लगेंगे। पैसा नहीं देने पर काम नहीं होगा। आवेदक द्वारा राशि कुछ कम करने के लिए कर्मचारी देवेन्द्र पांडेय से अनुरोध किया गया, परंतु उन्होने इनकार कर दिया। तब आवेदक द्वारा प्रथम किस्त के रूप में 9 हजार रुपये देने की बात कही गई। आवेदक रिश्वत देकर काम नहीं कराना चाहते थे। इन्होने बाघमारा अंचल के कर्मचारी देवेन्द्र पांडेय के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया।

आवेदक नेपाल चन्द्र महतो के लिखित आवेदन पर सत्यापन कराकर एसीबी ने 25 अप्रैल, 2022 को मामला पंजीकृत कि‍या। हजारीबाग के ईचाक थाना के अमनारी निवासी प्राथमिकी अभियुक्त देवेन्द्र पांडेय को एसीबी की धनबाद टीम द्वारा 9 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया। उनकी गिरफ्तारी मंगलवार को बाघमारा अंचल कार्यालय के बाहर से की गई।