नई दिल्ली। यस बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने विनोद गोयनका और शाहिद बलवा के ठिकानों पर छापा मारा और तलाशी ली है। सीबीआई ने मुंबई और पुणे में 8 जगहों पर छापा मारा है। सीबीआई पुणे में बिल्डर विनोद गोयनका और मुंबई में शाहिद बलवा और अविनाश भोसले के ठिकानों पर तलाशी कर रही है।
सीबीआई ने ये छापा अपनी YES Bank – DHFL धोखाधड़ी मामले में चल रही जांच के सिलसिले में की है। दो दिन पहले ही सीबीआई ने इस मामले में रेडियस ग्रुप के संजय छाबड़िया को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को उन्हें सीबीआई की एक स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। छाबड़िया को 6 मई तक के लिए हिरासत में भेज दिया गया है।
सीबीआई मामले में उनसे और पूछताछ कर रही है। इस मामले में अन्य आरोपियों में DHFL के प्रमोटर्स कपिल और धीरज वधावन अभी जेल में हैं। यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर भी धोखाधड़ी के मामले में समय जेल में हैं।