1 मई से होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव, जानिए आपकी जेब पर कितना होगा असर

देश
Spread the love

नई दिल्ली। मई से कई बदलाव होने वाले हैं। इनमें से कुछ का तो आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बदलावों के बारे में जो आपको पता होने चाहिए। यूपी की राजधानी लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले इस 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सरकार ने 1 मई से टोल टैक्स वसूलने की इजाजत दे दी है।

अभी तक आईपीओ में यूपीआई के जरिए 2 लाख रुपये तक लगाए जा सकते थे, लेकिन अब इसकी सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक दिया गया है। पिछली बार गैस सिलेंडर की कीमतें 50 रुपये बढ़ी थीं और उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी कीमतों में बढ़ोतरी की जा सकती है।

1 मई से 4 मई तक बैंक बंद रहेंगे। एक मई को रविवार ही है। 2 मई को महर्षि परशुराम जयंती है। 3 और 4 मई को ईद उल फितर के चलते अलग-अलग जगह बैंक बंद रहेंगे।