पटना। पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में पहली बार शराब पीते पकड़े जाने पर दो से पांच हजार का जुर्माना लगेगा या एक माह की सजा दी जायेगी। यह कार्रवाई एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट द्वारा की जायेगी। इस फैसले पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है। साथ ही अन्य एजेंडों पर भी फैसला लिया गया है।
इसमें पीडीएस अपीलीय प्राधिकार अब डीएम की जगह एडीएम होंगे। कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री करने पर सहमति बनी। बिहार प्रशासनिक सेवा के अफसर प्रभाष कुमार, रमेश प्रसाद दिवाकर और शिक्षा सेवा के सुधीर कुमार झा को बर्खास्त किया गया।