मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के घर चोरों ने सेंध लगाई है। चोरों ने 1.41 करोड़ की ज्वेलरी व नकदी गायब कर दी है। बता दें, सोनम कपूर और आनंद आहूजा के दिल्ली वाले घर में ये घटना घटी है। ये खबर सामने तब आई जब आनंद आहूजा की दादी सरला आहूजा ने दिल्ली में तुगलक रोड थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि सोनम कपूर के दादी सास के घर करीब 35 नौकर चाकर काम करते हैं और अब सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है। दिल्ली में सोनम कपूर की 86 वर्षीय दादी सास सरला आहूजा, उनके ससुर हरीश आहूजा और प्रिया आहूजा रहते हैं। सरला आहूजा के मैनेजर रितेश गौरा ने इस मामले की शिकायत 23 फरवरी को दिल्ली के तुगलक रोड थाने में दर्ज करवाई थी।
शिकायत के मुताबिक, उनके घर की अलमारी से 1.40 करोड़ के गहने और एक लाख रुपये की नकदी चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि सरला आहूजा ने करीब दो साल बाद 11 फरवरी को अपनी अलमारी चैक की। तब उन्हें पता चला कि उनकी कीमती ज्वैलरी और कैश गायब है। फिर इस मामले में उन्होंने 23 फरवरी को शिकायत दर्ज करवाई।
जहां एक तरफ सोनम कपूर और आनंद आहूजा पैरेंट्स बनने वाले हैं तो दूसरी तरफ दोनों के घर से ये चौंकाने वाली खबर सामने आई है।