स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान को एसटीएफ ने लिया हिरासत में

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। सपा नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वह बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए लेकिन खुद भी चुनाव हार गए और सपा की सरकार भी नहीं बन पाई। अब उनके करीबी माने जाने वाले युवक अरमान खान को एसटीएफ लखनऊ की टीम ने उसके घर से हिरासत में लिया है।

एसटीएफ की टीम ने अरमान को कुशीनगर के पडरौना स्थित उसके घर से मंगलवार को हिरासत में लिया है। इस खबर से हड़कंप मच गया। अरमान पर नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप बताये जा रहे हैं। पिछली सरकार में स्वामी प्रसाद मौर्य के कैबिनेट मंत्री रहते हुए नौकरी के नाम पर अरमान पर कुछ लोगों से पैसा ऐंठने के आरोप हैं।

एसटीएफ द्वारा अरमान को हिरासत में लिये जाने के बाद इसकी चर्चा तेज हो गई है कि कहीं जांच की आंच स्वामी प्रसाद मौर्य तक ना पहुंच आये।