गया। बिहार के गया जिले में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जिससे गुस्साये लोगों ने ट्रक और पिकअप वैन को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार जिले के चाकंद थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक एक ही मोहल्ले के रहने वाले बताये जाते हैं।
पुलिस ने तीन में से एक डेड बॉडी को काफी मशक्कत के बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक अमित मांझी के शव के साथ आये विश्वजीत कुमार ने बताया कि गया शहर के बड़की डेल्हा मोहल्ले से एक युवक की बारात जहानाबाद के टेहटा के लिए निकली थी।
बारात जाने के लिए कुछ लोग ऑटो से, तो कुछ बाइक से निकले थे। इसी क्रम में चाकंद थाना के चमंडी के पास एक बाइक पर सवार तीन युवकों को मालवाहक टेंपो ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में युवक अमित कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
शव को मेडिकल भेजा गया। उसके थोड़ी देर बाद राजा और विक्की कुमार की भी मौत हो गई। सभी एक ही मोहल्ले डेल्हा के रहने वाले थे। परिजनों ने बताया कि मृतकों में अमित कुमार, राजा कुमार और विक्की कुमार शामिल हैं।