अग्रवाल युवा सभा का गठन, अध्‍यक्ष बनें सौरभ बजाज और सचिव रोहित सरावगी

झारखंड
Spread the love

रांची। अग्रवाल युवा सभा के अध्‍यक्ष सौरभ बजाज और सचिव राहित सरावगी बनें। सभा का गठन 17 अप्रैल, 22 को महाराजा अग्रसेन के सानिध्य में रांची स्थित एक होटल एलीट में हुआ। इसमें 31 संस्थापक सदस्यों के साथ संगठन का गठन किया गया।

नवनिर्वाचित गठित कमेटी में अध्यक्ष सौरभ बजाज, सचिव रोहित सरावगी, कोषाध्यक्ष शुभम लोहिया एवं मीडिया प्रभारी रौनक झुनझुनवाला बनाए गए। इसमें अन्य पदधारी एवं कार्यकारिणी को शामिल किया। मौके पर तय हुआ कि संस्था में 18 से 45 साल के युवाओं को शामिल किया जाएगा। सदस्यता अभियान जल्द शुरू होगा।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरव बजाज ने कहा कि नवगठित टीम ने सामाजिक उत्थान के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया। संस्था धार्मिक और सामाजिक कार्य करेगी। अपने कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था ने रामनवमी के पावन पर्व पर निकलने वाली शोभा यात्रा के दौरान रामभक्तों के बीच 6,000 आइसक्रीम का वितरण किया था। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्राचीन हनुमान मंदिर, महावीर चौक में 311 किलो खीर का भोग लगाकर भक्तों के बीच वितरण किया।

उमंग सुल्तानिया, सनी टिबड़ेवाल, शंकर मुरारका, सीपी रुईया, आशीष अग्रवाल (जिम्मी), विकाश अग्रवाल, विशाल पाडिया, विकास अग्रवाल, निखिल सुल्तानिया, शिरीष खेतान, अनिल धानुका, सौरभ अग्रवाल, दीपक गोयनका, तिरु आशीष जालान, बजरंग गोयल, कुश अग्रवाल, शुभम सिंघानिया, विकाश अग्रवाल (जलडेगा), मनीष बगड़िया, संदीप अग्रवाल, मनीष खेमका, सोनित अग्रवाल, चेतन पोद्दार, कुणाल जालान, निकुंज पोद्दार, मयंक परसरामपुरिया को संस्थापक सदस्य बनाया गया।

मीडिया प्रभारी रौनक झुनझुनवाला ने बताया कि संस्था आने वाले दिनों में समाज एवं युवाओं के लिए और भी कई कार्य करेगा।