एसीबी ने जूनियर इंजीनियर को 10 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार

झारखंड
Spread the love

रांची। भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) ने जूनियर इंजीनियर को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वह मनरेगा योजना में कूप निर्माण कार्य का इस्टिमेंट बनाने के लिए पैसे ले रहा था। उसकी गिरफ्तार सिमडेगा के बानो प्रखंड कार्यालय से हुई।

झारखंड के सिमडेगा जिले के बानो थाना के कोहीपट निवासी देवप्रसाद साहु ने रांची ब्‍यूरो को घूस मांगे जाने के संबंध में आवेदन दिया था। ब्‍यूरो के  पुलिस पदाधिकारी द्वारा सत्यापन कराने के बाद 18 अप्रैल को थाना कांड (संख्‍या-06/22) दर्ज किया गया।

ब्‍यूरो की टीम ने 19 अप्रैल, 22 को कार्रवाई करते हुए बानो प्रखंड कार्यालय के जूनियर इंजीनियर मनोज कुमार (42) को 10,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

देवप्रसाद साहु को मनरेगा योजना अंतर्गत कूप निर्माण का कार्य मिला था, जिसकी प्राक्कलित राशि 4 लाख 47 हजार 421 रुपये का Estimat/Login बनाने/करने के एवज में जूनियर इंजीनियर द्वारा 10,000 रुपये घूस की मांग की जा रही थी।