बेऊर से कुख्यात माणिक सिंह समेत 10 बंदी भागलपुर जेल शिफ्ट

देश बिहार
Spread the love

पटना। कारा विभाग की ओर से बड़े स्तर पर की जा रही प्रशासनिक कार्रवाई में अब तक दूसरे जिलों के जेलों में बंद तीन दर्जन से भी अधिक बंदियों को भागलपुर जिला स्थित कैंप जेल और सेंट्रल जेल भेजा गया है।

इसी क्रम में पटना के बेऊर जेल सहित मुंगेर और मधेपुरा जेल से कुल 29 बंदियों को भागलपुर जेल भेजा गया है। पटना के बेऊर जेल से भेजे गए बंदियों में कुख्यात माणिक सिंह सहित 10 बंदी शामिल हैं। इनमें से पांच बंदियों को भागलपुर स्थित विशेष केंद्रीय कारा (कैंप जेल) में रखा गया है।

वहीं पांच अन्य को शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा (सेंट्रल जेल) में रखा गया है। इसके अलावा मुंगेर जिले से आए 10 बंदियों में से एक को कैंप जेल, तो नौ बंदियों को सेंट्रल जेल में रखा गया है। इधर मधेपुरा जेल से भेजे गए कुल नौ बंदियों को कैंप जेल में रखा गया है।