नई दिल्ली। यूक्रेनी सेना द्वारा भारतीयों को बंधक बनाकर मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किए जाने के रूस के दावे को भारत ने फर्जी बताया है। रूस ने बुधवार को यूक्रेन के अधिकारियों पर खारकीव में भारतीय छात्रों को बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया था।
इसी मुद्दे पर पत्रकारों से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमें खारकीव में किसी भी छात्र को बंधक बनाए जाने की कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा, ‘हमने यूक्रेन की अथॉरिटीज से मांग की है कि वे भारतीय छात्रों को खारकीव से निकालने के लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था करें ताकि वे देश की सीमाओं पर जा सकें अथवा पश्चिमी हिस्से में पहुंच सकें।’
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी से कहा था कि यूक्रेन में अथॉरिटीज भारतीय छात्रों को बंधक बनाकर ह्यूमन शील्ड के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं।