यूक्रेन संकट : तुर्की के रास्ते 220 भारतीय छात्रों को दिल्ली लेकर पहुंचा विमान, मिलने पहुंचे मंत्री

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के क्रम में आज भी एक विमान करीब 220 छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंचा। यह विमान तुर्की स्थित इस्तांबुल के रास्ते भारत आया। यहां दिल्ली में हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह छात्रों के स्वागत के लिए मौजूद थे।

जितेंद्र सिंह के मुताबिक, करीब 220 छात्र इस्तांबुल के रास्ते आए हैं। वो इतने तनाव में हैं कि उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि वो भारत वापस आ गए हैं। दिल्ली हवाई अड्डे पर महिला एवं बाल विकासमंत्री स्मृति ईरानी ने छात्रों से मुलाकात करने पहुंचीं।