कांग्रेस की चुनावी हार की समीक्षा करेंगे ये पांच दिग्गज नेता, फिर सोनिया गांधी को सौपेंगे रिपोर्ट

देश
Spread the love

न ई दिल्ली। पांच राज्यों में बुरी तरह से चुनाव हारने के बाद कांग्रेस अब हार के कारणों को लेकर मंथन में जुटी है। पार्टी अपनी साख बचाने के लिए अब व्यापक बदलाव के लिए सोच रही है। उससे पहले हार की समीक्षा के लिए सोनिया गांधी ने पांच नेताओं को नियुक्त कर दिया है।

ये पांच नेता हार की समीक्षा करेंगे और फिर अपनी रिपोर्ट सोनिया गांधी को सौंपेंगे। इसके आधार पर सोनिया आगे निर्णय लेंगी। राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल को गोवा और मणिपुर में जयराम रमेश को समीक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। पंजाब के आकलन की जिम्‍मेदारी अजय माकन पर है। यहां कांग्रेस सत्ता में रहते हुए बुरी तरह चुनाव हारी है।

कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश में स्थिति का आकलन करेंगे और बदलाव का सुझाव देंगे। अविनाश पांडे को उत्तराखंड में चुनावी हार की समीक्षा करेंगे और जरूरी बदलाव के संकेत देंगे। माना जा रहा है कि समीक्षा रिपोर्ट के बाद सोनिया गांधी हर जगह बड़े बदलाव करेंगी और संगठन को मजबूत करने के लिए नए सिरे से तैयारी करेंगी।