नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के एक कर्मी ने मात्र 16 घंटे 2 मिनट में दिल्ली मेट्रो के 254 स्टेशनों पर पहुंचकर कुल 348 किलोमीटर का सफर तय कर रिकॉर्ड बना दिया।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के परिचालन विभाग के कर्मी प्रफुल्ल सिंह ने औसतन तीन मिनट में एक किलोमीटर का सफर करते हुए यह गौरव हासिल किया है। सबसे कम समय में दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों का सफर करने की इस उपलब्धि के लिए प्रफुल्ल का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में शुमार किया गया है।
इस दौरान सभी मेट्रो स्टेशनों सहित कई इंटरचेंज स्टेशनों में लाइनें बदलीं और कई बार उन्होंने सीढ़ियों और एस्कलेटर की मदद ली। बावजूद इसके हौंसला रखते हुए लगातार एक के बाद एक स्टेशन का सफर करते हुए रिकार्ड बनाने में कामयाब रहे। पिछले साल अगस्त में हासिल इस उपलब्धि पर DMRC परिवार को गर्व है।