उत्तर प्रदेश। यूपी चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद योगी आदित्यनाथ आज दोबारा सीएम बनने जा रहे हैं। इकाना स्टेडियम में शाम चार बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो जाएगा। अभी तक डिप्टी सीएम के पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
हालांकि बीजेपी सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव हारने के बावजूद केशव प्रसाद मौर्य एक बार फिर डिप्टी सीएम बनने जा रहे हैं। उनका नाम लगभग तय हो गया है। वहीं दूसरे डिप्टी सीएम के रूप में इस बार पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी एके शर्मा को मौका मिल सकता है। बताया जा रहा है कि दिनेश शर्मा इस बार डिप्टी सीएम नहीं बन पाएंगे। दूसरा डिप्टी सीएम कोई नया व्यक्ति ही होगा।
हालांकि आधिकारिक रूप से कुछ भी सामने नहीं आया है। वहीं, अब यह भी जानकारी आ रही है कि योगी मंत्रिमंडल में करीब आठ महिलाएं शामिल हो सकती हैं। कई नए चेहरे भी इस बार मंत्री बनेंगे।