कलकत्ता उच्‍च न्‍यायालय के आदेश के बाद सीबीआई रेस, टीम पहुंची रामपुरहाट

अन्य राज्य देश मुख्य समाचार
Spread the love

पश्चिम बंगाल। कलकत्ता उच्‍च न्‍यायालय के आदेश के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआईI) रेस हो गई। ब्‍यूरा की फोरेंसिक टीम रामपुरहाट पहुंची। उच्च न्यायालय ने बीरभूम के रामपुरहाट हिंसा मामले में जांच का आदेश दिया है। रिपोर्ट सात अप्रैल तक देनी है।

जानकारी हो कि बीरभूम के रामपुरहाट के बोगतुई गांव में मंगलवार को करीब एक दर्जन मकानों में आग लगा दिए गए थे। इससे दो बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता भादू शेख की कथित हत्या के कुछ घंटों के बाद हुई।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीरभूम हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने रामपुरहाट के बगतुई गांव पहुंचीं थीं। उन्‍होंने एसआईटी का गठन किया था। इस मामले के मुख्य आरोपी अनारूल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। कई पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरी थी। यह मामला संसद में भी उठा था।