उत्तर प्रदेश। यूपी की सियासत की सबसे चर्चित पति-पत्नी की जोड़ी रही है बीजेपी के दिग्गज नेता दयाशंकर सिंह और उनकी पत्नी स्वाति सिंह की जोड़ी। स्वाति सिंह योगी सरकार में मंत्री रहीं और अब उनके पति दयाशंकर सिंह विधायक बनकर पहुंचे हैं और मंत्री बन सकते हैं। लेकिन अब ये दोनों अलग हो रहे हैं।
पूर्व मंत्री स्वाति सिंह अपने पति दयाशंकर सिंह से तलाक लिए एक बार फिर कोर्ट पहुंच गई हैं। इसके बाद से ही यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि क्या सियासत के कारण ही ये दोनों पति-पत्नी आज उस जगह पहुंच गए, जहां इनके बीच रिश्ता इतना खराब हो गया है कि साथ रहना अब मुश्किल हो गया है। यह सवाल इसलिए भी है क्योंकि चुनाव से पहले ही पति-पत्नी एक ही सीट को लेकर अपना-अपना दावा ठोक दिए थे। इसके बाद बीजेपी को उस सीट से दोनों को हटाकर तीसरे को मैदान में उतारना पड़ा। बाद में स्वाति सिंह का टिकट कट गया और दयाशंकर सिंह को मिल गया।
बता दें कि 2008 से ही दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ गए थे। 2012 में पहली बार स्वाति सिंह उनके खिलाफ तलाक के लिए कोर्ट गई थीं। बाद में 2017 में मंत्री बनने के बाद स्वाति सिंह ने तलाक वाली अर्जी पर पैरवी बंद कर दी थी। लेकिन अब वह फिर कोर्ट पहुंच गई हैं। कहा जा रहा है कि टिकट कटने के बाद से ही स्वाति सिंह नाराज चल रही थीं और अब इसका परिणाम इस रूप में सामने आ रहा है।