उत्तर प्रदेश। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने भी लोकसभा की सदस्यता छोड़ दी है। अखिलेश यादव आजमगढ़ और आजम खान रामपुर से पार्टी के सांसद थे।
हालांकि कहा जा रहा था कि दोनों विधायकी छोड़ सकते हैं क्योंकि 2024 में आम चुनाव है। पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव में अखिलेश ने करहल से और आजम खान ने रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था।
दोनों ने जीत हासिल की थी। हालांकि समाजवादी पार्टी को जीत नहीं मिल पाई और पार्टी 111 सीटें ही जीत सकी थीं। दूसरी ओर बीजेपी ने अकेले 255 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया।