स्पाइसजेट ने शुरू की वाराणसी-चेन्नई और देहरादून के लिए डायरेक्ट फ्लाइट

देश
Spread the love

नई दिल्ली। प्राइवेट एयरलाइंस स्पाइसजेट ने या रूट कनेक्ट करने की शुरुआत की है। एयरलाइन का मकसद उत्तर से दक्षिण भारत को कनेक्ट करना है। वाराणसी से चेन्नई और वाराणसी से देहरादून के लिए नई डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत की है।

इसके अलावा वाराणसी से कई शहरों के लिए वन स्टॉप फ्लाइट भी शुरू की है। वाराणसी से जुड़ने वाले इन शहरों में कुशीनगर, अजमेर, कांडला, बेलगावी, श्रीनगर, जम्मू, जोधपुर और अमृतसर शामिल हैं। वाराणसी से चेन्नई के लिए आपको 11 बजकर 20 मिनट पर डायरेक्ट फ्लाइट मिलेगी जो 13 बजकर 30 मिनट पर चेन्नई पहुंचेगी।

चेन्नई से वाराणसी के लिए 8 बजकर 30 मिनट पर डायरेक्ट फ्लाइट ले सकते हैं तो 10 बजकर 50 मिनट पर वाराणसी पहुंचती है, जबकि वाराणसी से देहरादून के लिए 14 बजकर 20 मिनट पर फ्लाइट ले सकते हैं जो 16 बजे देहरादून पहुंचेगी।

इसी तरह देहरादून से वाराणसी के लिए 11 बजकर 50 मिनट पर फ्लाइट पकड़ सकते हैं जो 13 बजकर 40 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी। एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट http://spicejet.com पर विजिट कर फ्लाइट टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।