मुंबई। चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर शिव सेना ने सवाल खड़े किये हैं। पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने भाजपा पर इस फिल्म का प्रचार करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कश्मीरी पंडितों के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कश्मीर पर एक फिल्म बनी है, लेकिन सच छुपाया गया है. बहुत सारी झूठी कथाएं दी गई हैं। भाजपा इस फिल्म का प्रचार कर रही है, तो भाजपा के समर्थक इस फिल्म को देखेंगे ही। अभी फिल्म को राष्ट्रीय पुरुस्कार दिया जाएगा। फिल्म के निर्देशक को पद्मश्री दिया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि फिल्म के निर्देशक Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली है। कश्मीरी पंडितों को वहां बहुत तकलीफ झेलनी पड़ी है। कश्मीरी पंडितों की घर वापसी का वादा तो पीएम ने किया था, तो अब तक क्यों नहीं हुआ।