रूस ने यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए कुछ घंटों तक रोकी जंग, बनेगा कॉरिडोर

दुनिया
Spread the love

रूस। रूस और यूक्रेन के बीच 12 दिन से चल रही जंग के बीच रूस ने आज कुछ घंटे के लिए पूरे यूक्रेन में सीजफायर का ऐलान किया है. रूस ने आज कुछ घंटे के लिए पूरे यूक्रेन में सीजफायर का एलान किया है.

इस दौरान युद्ध वाले इलाकों में फंसे लोगों को बाहर निकलने का मौका देने के लिए ह्यूमन कॉरिडोर बनाया जाएगा. रूसी समाचार एजेंसी स्पूतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सीजफायर 12.30 बजे से शुरू होगा. इस दौरान युद्ध में फंसे लोगों को निकालने के लिए ह्यूमन कॉरिडोर बनाया जाएगा.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) की अपील पर रूस ने कुछ घंटों के लिए सीजफायर का ऐलान किया है. ऐसा दूसरी बार है जब रूस ने यूक्रेन में सीजफायर का ऐलान किया है. इससे पहले दो शहरों में 6 घंटे के लिए सीजफायर किया गया था. इस दौरान भारतीय नागरिकों को निकलने के लिए रास्ता दिया गया था.

इससे पहले आज सुबह रूस ने यूक्रेन के खार्किव शहर में रिहाइशी इमारतों को निशाना बनाया. हालांकि, लोगों को पहले ही बंकरों समेत सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी जा चुकी थी, लेकिन कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है.