रांची। यात्रियों की सुविधा के लिए पुरी-हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन में स्थाई रूप से कोच संख्या में वृद्धि की गयी है।
ट्रेन संख्या 18452/18451 पुरी-हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन में तत्काल प्रभाव से स्थाई रूप से वातानुकूलित 03- टियर का 01 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
स्थाई रूप से कोच संख्या में वृद्धि के पश्चात उपरोक्त ट्रेनों का कोच संयोजन इस प्रकार होगा।
जनरेटर यान का 01 कोच, एस एल आर डी का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 4 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 8 कोच, वातानुकूलित 3- टियर के 4 कोच, वातानुकूलित 2- टियर के 2 कोच एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 1 कोच यानी 21 कोच होंगे।