चपरासी दिखाता था लड़कियों को अश्लील फिल्में, डीईओ ने किया निलंबित

अपराध देश
Spread the love

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के इंदौर के एक सरकारी स्कूल में चपरासी लड़कियों को मोबाइल पर अश्लील फिल्में दिखाता था। जब डीईओ ने निरीक्षण किया तो शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद चपरासी विकास तिवारी को निलंबित कर दिया गया।

चपरासी पर आरोप है कि वह काम के दौरान अश्लील फिल्में देखता था और लड़कियों को भी अश्लील वीडियो दिखाता था। इतना ही नहीं, वह काम पर देर से आता था और जल्दी निकल जाता था।

डीईओ ने बताया कि चपरासी के बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थी कि वह समय पर स्कूल नहीं आता और जल्दी निकल जाता है। स्कूल के एक स्टाफ ने आरोप लगाया कि वह स्कूल के वक्त के दौरान मोबाइल पर लगातार अश्लील फिल्मे देखता रहता है। शिकायतों के बाद निरीक्षण किया गया और तथ्य सही पाए जाने पर चपरासी को निलंबित कर दिया गया।