रांची। झारखंड के सरकारी स्कूलों में चल रहे मध्याह्न भोजन योजना की फिर से ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी। सभी स्कूलों को इस बारे में सूचना देनी है। इस संबंध में झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को 14 मार्च को निर्देश दिया है।
श्रीमती पासी ने आदेश में लिखा है कि सभी जिला में मध्याह्न भोजन का संचालन शुरू हो गया है। ज्ञातव्य है कि केंद्र सरकार के निर्देशन पर इस प्रणाली का प्रारंभ किया गया या। कोविड-19 के कारण विद्यालय बंद होने के कारण यह प्रणाली पूर्ण रूपेन बाधित हो गई थी। कोविड-19 से पूर्व तक जिला द्वारा Online Automated Monitoring System के पोर्टल पर SMS के माध्यम से विद्यालयों में पके हुये भोजन की स्थिति की सूचना प्राप्त होती रही है।
निदेशक ने लिखा है कि पूर्व की भांति सभी विद्यालयों में Online Automated Monitoring System के सूचना प्रविष्टि के लिए अपने अधीनस्थ सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को माध्यम से प्रतिदिन सभी विद्यालयों के द्वारा शत-प्रतिशत SMS कराने का निर्देश देना चाहेंगे। इस SMS प्रणाली को ऑनलाइन बेवसाईट पर देखा जा सकता है। कृपया इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाय।