सांसद की पहल पर केंद्र सरकार ने चार सड़कों के निर्माण की दी मंजूरी

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। सांसद सुदर्शन भगत की पहल पर केंद्र सरकार ने चार सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी है। इसमें कुडू प्रखंड की दो प्रमुख सड़क कुडू-ओपा सरनाटोली एवं सलगी से किस्को है। इसी तरह सेन्हा प्रखंड की 2 सड़कें कन्डरा से चंदवा भाया गड़गांव और पिलर मोड़ (शाही घाटी) से मन्हेपाट है।

लोहरदगा-कुडू प्रखंड के दर्जनों गांव की लाइफ लाइन मानी जाने वाली कुडू ब्लॉक से ओपा विश्राम टाना भगत चौक तक और सलगी से किस्को ब्लॉक बाउंड्री भाया मसियातु सड़क निर्माण की स्वीकृति केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत प्रदान की है।

कुडू ब्लॉक से ओपा विश्राम टाना भगत चौक तक लंबाई 8 किलोमीटर और लागत 5.9 करोड़ है। सलगी से किस्को प्रखंड सिमाना भाया मसियातु तक लंबाई 3.40 किलोमीटर और लागत 2.29 करोड़ है।

सेन्हा प्रखंड की कन्डरा से चंदवा भाया गड़गांव तक की लंबाई 13 किलोमीटर और लागत 7.6 करोड़ है। पिलर मोड़ (शाही घाटी) से मन्हेपाट तक की लंबाई 5.1 किलोमीटर एवं लागत 3.37 करोड़ है।

स्वीकृति मिलने से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है। लंबे इंतजार के बाद जर्जर हो चुके सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर भाजपा और आजसू के पदधारी व सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को बधाई दी।

बधाई देने वालों में संजय चौधरी, सुदामा प्रसाद, नवीन कुमार टिंकू, महादेव उरांव, यदुनन्दन तिवारी, भूषण प्रसाद, कलीम खान, पंचम साहदेव, रामब्रत साहू, बिनोद मुंडा, अमित कुमार बन्टू भी शामिल हैं।