नई दिल्ली। Jio के कस्टमर हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब आपको 28 दिन के झंझट में नहीं पड़ना है। अब आपका नेट पूरे महीने तक चलेगा। जी हां, जीओ ने एक शानदार स्कीम लॉन्च करते हुए ग्राहकों को यह तोहफा दिया है। इस नए प्लान की कीमत 259 रुपये है।
इस रिचार्ज की खासियत यह है कि इसकी वैधता पूरे एक महीने की है। जी हां, यह टेलिकॉम इंडस्ट्री का पहला प्लान है जो पूरे 1 महीने यानी की कैलैंडर मंथ वैलिडिटी के साथ आया है। इसका सीधा मतलब है कि यूजर्स को 28 दिन की वैधता के झंझट में अब नहीं पड़ना है।
उदाहरण के लिए अगर आप इस महीने की 10 तारीख को रिचार्ज करते हैं तो आपको अगले महीने की 10 तारीख को ही रिचार्ज करना होगा। इस प्लान के तहत 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा।
जब डेली FUP लिमिट खत्म हो जाएगी तो यूजर्स को 64Kbps की स्पीड मिलेगी। किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी। इसके अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे। Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।