बिहार में हेड मास्‍टर के 6 हजार से अधिक पदों हो रही नियुक्ति

देश बिहार रोजगार
Spread the love

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने हेड मास्टर पदों के 6000 से ज्यादा पदों की वैकेंसी निकाली है। लिखित परीक्षा के आधार पर इन पदों पर अंतिम चयन किया जाएगा। आवेदकों की उम्र कम से कम 31 वर्ष और अधिकतम 47 वर्ष होनी चाहिए। सरकार की नीति के अनुसार इसमें आरक्षण का प्रावधान है।

बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग तहत सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 6000 से ज्यादा रिक्तियों के लिए विज्ञापन (संख्या 02/2022) निकाला है। ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च 2022 (शनिवार) से शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवार 28 मार्च 2022 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

हेड मास्टर के 6421 रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इनमें जनरल कैटेगरी की 2571 सीटें, ईडब्ल्यूएस 639 सीटें, ओबीसी 769 सीटें, ईबीसी 1157 सीटें, बीसी महिला 192 सीटें, एससी 1027 सीटें और एसटी की 66 सीटें आरक्षित हैं।

आवेदकों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड, बीएएड या बीएससी. ईडी की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए। 2012 को या उसके बाद हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) एग्जाम पास किया हो। उम्मीदवार भारत का नागरिक और बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।

आवेदकों की उम्र 1 अगस्त 2021 को कम से कम 31 वर्ष और अधिकतम 47 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

जनरल, ओबीसी व अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए शुल्क के तौर पर 750 तय है। एससी, एसटी और पीएच उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। महिला उम्मीदवार (बिहार) को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

चयन लिखित परीक्षा के आधार पर ही किया जाएगा। इसके आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी। कोई साक्षात्कार नहीं होगा। लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी। इसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक सवाल एक नंबर का होगा। इनमें जनरल स्टडीज के 100 सवाल और बीएड से संबंधित 50 सवाल होंगे।

बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।