रांची। अवैध उत्खनन की रोकथाम के लिए रांची जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाये हैं। उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक 12 मार्च को हुई। इसमें वरीय पुलिस अधीक्षक, आरक्षी अधीक्षक (ग्रामीण), वन प्रमंडल पदधिकारी रांची, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, झारखंड राज्य प्रदूषण पर्षद रांची, संबंधित अंचलाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त ने जिले में अवैध उत्खनन पर रोक के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
किसी भी परिस्थिति में नहीं हो अवैध उत्खनन
उपायुक्त ने कहा कि जिला में किसी भी परिस्थिति में अवैध उत्खनन नहीं हो। इसे लेकर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए त्वरित कार्रवाई करने को कहा। जिला में अवैध उत्खनन पर रोक के लिए 7 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। कमेटी में दो अनुमंडल पदाधिकारी, चार डीएसपी और माइनिंग ऑफिसर हैं। यह कमेटी पूरे जिले में अवैध उत्खनन की मॉनिटरिंग करेगी।
खलारी और बुंडू में चेक पोस्ट किए जाएंगे चिन्हित
अवैध उत्खनन पर रोक के लिए रांची जिला के खलारी एवं बुंडू में चार-चार चेक पोस्ट के अलावा और नए चेक पोस्ट चिन्हित किए जाएंगे। इन सभी चेक पोस्ट पर 24×7 मजिस्ट्रेट और पुलिस बल प्रतिनियुक्त रहेंगे। चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को जिला खनन पदाधिकारी द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपायुक्त ने यथाशीघ्र चेक पोस्ट चिन्हित कर मजिस्ट्रेट और फोर्स की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।
क्रशर और ईंट भट्ठों के प्रदूषण की जांच करें
उपायुक्त ने अवैध उत्खनन सहित क्रशर और ईंट भट्ठों के प्रदूषण इत्यादि की जांच के सख्त निर्देश दिये। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को उपायुक्त ने जिले में वैध-अवैध क्रशर से संबंधित रिपोर्ट देने का आदेश दिया। उपायुक्त ने बिजली और सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट के पदाधिकारी को भी आवश्यक जांच के निर्देश दिये। उपायुक्त ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी संबंधित थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध उत्खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
अपेक्षित सहयोग करते हुए पूरी तत्परता से काम करें
एसएसपी सुरेन्द्र झा ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी अपेक्षित सहयोग करते हुए पूरी तत्परता से जहां भी अवैध उत्खनन हो रहा है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।