प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में सदस्‍य ने कहा, हाजिरी बनाकर घर चले जाते हैं शिक्षक, कार्रवाई हो

झारखंड
Spread the love

  • पेयजल, स्‍वास्‍थ्‍य, केसीसी सहित कई मुद्दा उठाया सदस्‍यों ने

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यन्वयन समिति की बैठक गुरुवार को हुई। इसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय उर्फ विकास उपाध्याय ने की। उपाध्यक्ष जवाहर राम ने कहा कि कांडी अंचल में बहुत सी जमीन का ब्यौरा का ऑनलाइन इंट्री नहीं है। म्यूटेशन का कार्य लंबित है। इस पर कार्रवाई किया जाए। सोलह गांव ऑनलाइन नहीं हुआ है।

सांसद प्रतिनिधि सूर्यदेव सिंह ने कहा कि जमीन से संबंधित समस्याओं का निदान करने की दिशा में थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाए। 20 सूत्री सदस्य मुन्ना ठाकुर ने कहा कि खरौंधा गांव स्थित विजय राघव मंदिर से चोरी गई मूर्ति का उदभेदन नहीं हुआ। ना ही पुलिस मूर्ति बरामद की है। मंदिर की बाउंड्री और मंदिर परिसर में सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव रखा। मंदिर के इर्दगिर्द की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि खरौंधा गांव निवासी विजय साह की मृत्यु हो जाने के बाद उनके परिवार की स्थिति अत्यंत दयनीय है। उनको यथाशीघ्र परिवारिक लाभ व अन्य लाभ दिया जाए।

कांडी प्रखंड में कैटेगरी वन घाट का प्रस्ताव खनन विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया। आंगनबाड़ी भवन को हैंडओवर करा कर आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करने का प्रस्ताव आया। सदस्‍यों ने कहा कि कांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मात्र 6 घंटे ही खुला रहता है। 18 घंटे बंद रहता है, जबकि 24 घंटे खुलना चाहिए। उप स्वास्थ्य केंद्र बलियारी में है, लेकिन कभी खुलता नहीं है। कांडी उप स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति करने का भी प्रस्ताव आया।

20 सूत्री सदस्य शिव सिंह ने कहा कि कांडी बाजार से अतिक्रमण हटाई जाए। आंशिक रूप से खराब नलकूप की मरम्मत कराने की बात कही। हातिम खलीफा ने कहा कि कांडी मध्य विद्यालय के बच्चे 8 बजे के बाद सड़क पर आ जाते हैं या बाहर खेलते रहते हैं। इस पर सुधार किया जाए। बैठक में यह बात आई कि कांडी प्रखंड में कार्यरत शिक्षक बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाकर घर चले जाते हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए तत्काल रोक लगाई जाए। कांडी उच्च विद्यालय का पीछे का बाउंड्री व खरौंधा उच्च विद्यालय का बाउंड्री कराने का प्रस्ताव आया।

मंगलवार और शुक्रवार को प्रखंड के सभी पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहें। थाना में दिए जा रहे कोई भी आवेदन पत्र पर जांच कर ही कार्रवाई करने की बात कही गई। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान किस विभाग में कितना आवेदन आया, उस पर क्या कार्रवाई हुई। उसका प्रतिवेदन देने का प्रस्ताव आया।

वर्ष 2019-2020 व 2020-2021 में नीलगाय द्वारा फसल का नुकसान किया गया था। इसकी क्षतिपूर्ति के लिए किस कि‍सान को कितना मुआवजा दिया गया, उसकी सूची और किसानों द्वारा दिये गये आवेदन का ब्‍यौरा मांगा गया। वर्ष, 2015-2016 में हरित क्रांति योजना का कितना आवंटन प्राप्त हुआ था, कितना खर्च हुआ व किस किसान को लाभ मिला।

बैंक के शाखा प्रबंधक या प्रतिनिधि अनुपस्थित थे। सदस्‍यों ने कहा कि केसीसी ऋण देने में उदासीनता बढ़ती जा रही है। आवेदन देने के बाद भी स्वीकृत नहीं किया जा रहा है। उपाध्यक्ष जवाहर राम ने कहा कि कांडी प्रखंड के सभी पंचायतवार या ग्रामवार गाय, भैंस का वर्क कोड कितना बना, उसकी सूची दी जाए। कांडी प्रखंड में वर्ष 2021-25 में टीसीबी व मेड़बंदी की पंचायत वार सूची मांगी गई।

प्रखंड की सभी पंचायत में 14वें और 15वें वित्त से जल मीनार व अन्य सामग्री कितने का क्रय किया गया। प्रधानमंत्री आवास की प्रतीक्षा सूची में गलत मैपिंग हुआ है। यह गलती किसके स्तर से हुई, चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग उठी। घर किसी और का मीटर किसी और का लगा है, इसकी जांच का मुद्दा उठा। शिवपुर पंचायत के कला चेचरिया में बिजली की सुविधा नहीं है। बैठक में कहा गया कि जो पदाधिकारी अनुपस्थित हैं, उनसे प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की जाए।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, सांसद प्रतिनिधि सूर्यदेव सिंह, थाना प्रभारी फैज रब्बानी, कांडी पीएचसी डॉ जिबराइल, बीस सूत्री उपाध्यक्ष जवाहर राम, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका संध्या देवी, बीस सूत्री सदस्य अंजनी सिंह, मुन्ना ठाकुर, रमेश ठाकुर, हातिम खलीफा, शिव कुमार सिंह, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक रंजीत सिंह, जेएसएलपीएस  बीपीएम प्रदीप कुमार पाठक, प्रखंड समन्वयक पंचायती राज उमंग कुमार पांडेय, कम्प्यूटर असिस्टेंट मैनेजर श्रीकांत कुमार सिंह, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रखंड संसाधन केंद्र बीरेंद्र प्रसाद, विद्युत कनीय अभियंता अमल रॉय, मनरेगा बीपीओ कमलेश राम, जिला परिषद सदस्य हसन राम, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, संतोष कुमार सिंह, वन विभाग भवनाथपुर अनिल कुमार गिरी, ग्रामीण बैंक ऑफिस असिस्टेंट मिक्कू कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।