नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी के एक पूर्व सांसद के चार पर्सनल स्टाफ को किडनैप करने का मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया है। पुलिस के मुताबिक बीजेपी नेता और तेलंगाना के पूर्व सांसद जितेन्द्र रेड्डी के ड्राइवर की पत्नी की तरफ से किडनैपिंग की शिकायत मिली है।
शिकायत के मुताबिक, सोमवार रात में 2 कार में लोग आए और चार स्टाफ को लेकर चले गए जिसमे पूर्व MP का ड्राइवर भी था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की। शुरुआती जांच में पुलिस कहना है कि फुटेज में ऐसा नही लग रहा कि जबरदस्ती लेकर गए। हालांकि हम हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं।