रांची। राजधानी रांची के चिरौंदी में जबरन जमीन खरीदने के मामले में हुई गोलिबारी में महिला की हत्या पर भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सरकार को आड़े हाथ लिया। पार्टी के के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि हेमंत सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। अपराधी बेलगाम हो गए हैं। कानून व्यवस्था धवस्त हो गया है। अपराधियों का मनोबल इस प्रकार बढ़ गया है कि वे खुलेआम किसी भी घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं।
साहू ने कहा कि कहीं न कहीं अपराधियों को इस सरकार का संरक्षण प्राप्त है। तभी अपराधी सरेआम हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। प्रदेश में जबरदस्ती जमीन रैयतों से लिखवाई जा रही है। जमीन नहीं देने पर रैयतों की हत्या की जा रही है। पुलिस से जबरन जमीन खरीदने का आरोप लगाने पर कार्रवाई भी पुलिस नहीं करती है। ऐसे मामलों में पुलिस प्रशाशन और शासन के लोगों की मिलीभगत से जबरन जमीन खरीद की जा रही है। चिरौंदी मामला भी ऐसे ही अपराध कि एक कड़ी है।
साहू ने कहा कि चिरौंदी में हत्याकांड से पूर्व ही मृतक द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी थी। जबरन जमीन खरीदने के लिए धमकी को लेकर पुलिस से न्याय की मांग की गई थी। इसके बावजूद पुलिस ने मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा की प्रदेश में अपराध के आंकड़े डराने वाले हैं। प्रत्येक दिन पांच से ज्यादा लोगों की हत्या हो रही है। ज्यादातर हत्या जमीन से जुड़े मामलों में हो रही है। इसके बाद भी हेमंत सरकार ने आंख बंद कर रखा है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अपराध पर लगाम नहीं लगा पाती है तो सत्ता छोड़ दे।