संत समाज ने नववर्ष का स्वागत अध्यात्मिक आयोजन कर किया

Uncategorized
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। विहंगम योग संत समाज प्रखंड इकाई कांडी के गुरु भाई-बहनों ने नववर्ष का स्वागत अध्यात्मिक आयोजन कर किया। बीपीएम पब्लिक स्कूल ढबरिया के प्रांगण में नववर्ष पर मासिक सत्संग का आयोजन किया गया। इसमें जिले के कांडी प्रखंड सहित पड़ोसी प्रखंड केतार, भवनाथपुर, बरडीहा व मझिआंव प्रखंड के सैकड़ो गुरु भाई बहन शामिल हुए।

मुख्य अतिथि विहंगम योग संत समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, महामंत्री ललित सिंह और अन्न मंत्री उपेंद्र नाथ सिंह थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि जगत का सार तत्व सत्संग ही है, जिसके अभाव में यह जीवन संसार में भार-स्वरूप है। सत्संग मंगल आनंदस्वरूप है। सत्संगहीन जीवन दुःखमय है। सत्संग ही जीवन-पथ का प्राण एवं ज्योति है। ऋषियों का मानना है कि जहां भी असत्य है, नश्वरता है, परिवर्तन है वहां पर दुःख है।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत व मंगलगान के साथ हुई। सद्गुरु के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर महाप्रसाद का भी वितरण किया गया। प्रवीण कुमार, प्रदीप तिवारी और शोभा कुमारी ने भजन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर संस्था के जिला वित्त मंत्री सरयू प्रसाद अग्रवाल, जिला समाज कल्याण प्रभारी सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा व केतार प्रखंड के उपदेष्टा जवाहर दुबे ने भी विहंगम योग पर प्रकाश डाला।

मंच का संचालन प्रखंड प्रभारी संदीप कुमार ने किया। कार्यक्रम में अरविंद कुमार, सतेंद्र प्रसाद, अवधेश कुमार, विनोद कुमार, राम किशोर प्रसाद, रामब्रत विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में गुरु भाई-बहन शामिल थे।