बंगाल में तृणमूल नेता की हत्या के बाद फूंके घर; 10 लोगों की जिंदा जलकर मौत

अपराध देश
Spread the love

कोलकाता। पश्चिम बंगाल से बुरी खबर है, यहां सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक पंचायत नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा में 10 लोगों की मौत हो गई है। इन लोगों के घरों को आग लगा दी गई थी, जिसमें वे जिंदा जलकर मर गए। बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की भी खबर है।

पुलिस के मुताबिक, बीरभूम जिले की बारशल ग्राम पंचायत के उप-प्रधान भादू शेख की सोमवार को हत्या कर दी गई थी। इसके बाद रात को यह आगजनी हुई। हालांकि बीरभूम जिले के टीएमसी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने दावा किया कि यह आग हिंसा के दौरान नहीं लगाई गई है। उन्होंने कहा कि यह आगजनी शॉर्ट सर्किट के चलते हुई थी और उसी की वजह से घरों में आग लग गई।