गोस्सनर कॉलेज में एचसीएल का प्लेसमेंट ड्राइव, कई का चयन

झारखंड
Spread the love

रांची। गोस्सनर कॉलेज में एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी ने प्लेसमेंट ड्राइव का प्रथम चरण 4 मार्च को आयोजित किया। इसमें इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स के विद्यार्थी शामिल हुए। इसका आयोजन कॉलेज के कंप्यूटर लैब में हुआ।

एचसीएल के स्टेट हेड राजा कुणाल और रणजीत ने कंप्यूटर नॉलेज, टाइपिंग, इंटरनेट आदि का सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षण कर विद्यार्थियों का चयन किया। उन्होंने कहा कि एचसीएल ऐसी कंपनी है, जो 12वीं के विद्यार्थियों को भी नौकरी के अवसर उपलब्ध कराती है। प्लेसमेंट ड्राइव का उद्देश्य तकनीकी रूप से सक्षम विद्यार्थियों को एचसीएल से जोड़ कर उन्हें आगे बढ़ाना और नौकरी देना है।

इंटरमीडिएट साइंस की को-ऑर्डिनेटर डॉ मृदुला खेस ने बताया कि आज के समय में नौकरियां पाने में बहुत चुनौतियों का सामना करना होता है। ऐसी स्थिति में गोस्सनर कॉलेज प्लेसमेंट कराने का निरंतर प्रयास करता है।

मौके पर डॉ मृदुला खेस, प्रो समीर झा मौजूद थे। प्लेसमेंट ड्राइव में 70 विद्यार्थी शामिल हुए।