फ्री राशन : राशन कार्डधारक इस तारीख तक ले सकेंगे फ्री तेल, चना और नमक

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। फ्री राशन के साथ फ्री रिफाइंड तेल, नमक व चना का वितरण अब 23 मार्च तक होगा। तमाम कोटेदारों तक राशन या तीन अन्य वस्तुएं न पहुंच पाने के कारण सरकार ने वितरण की तारीख को पांच दिन और बढ़ाया है।

अभी तक राशन का वितरण 18 मार्च तक होना था। इस बार दो दिन ओटीपी के जरिए राशन मिलेगा। जिन कार्डधारकों का ईपॉश मशीन पर उंगलियों का निशान नहीं लग पता उन्हें ओटीपी सत्यापन के जरिए राशन मिलता है। कोई भी कार्डधारक राशन से वंचित न रहे इसे देखते हुए इस बार 18 व 23 मार्च को ओटीपी के राशन वितरण होगा।

कार्डधारक पोर्टेबिलिटी के तहत किसी भी दुकान से राशन ले सकते हैं। डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो राशन (15 किलो चावल व 20 किलो गेहूं) और पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) फ्री में वितरित किया जाएगा। एक लीटर तेल, एक किलो नमक व एक किलो चना भी नि:शुल्क वितरित होगा।

वितरण सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक चलेगा। नि:शुल्क तेल, नमक व चना के वितरण का यह अंतिम माह है। सरकार प्रदेश भर के सभी अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को दिसम्बर 2021 से नि:शुल्क तेल,नमक ,चना व राशन उपलब्ध करा रही है। फ्री तेल नमक व चना की मियाद इस माह पूरी हो रही है।