विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद रोने लगी भारतीय टीम, देखें वीडियो

अन्य राज्य खेल देश
Spread the love

गुजरात। विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम रोने लगी थी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, मो. सिराज और केएल राहुल मैदान पर ही रोते हुए नजर आए।

बता दें कि, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने कड़ी मेहनत करने के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन फाइनल में टीम इंडिया की इस मेहनत पर ऑस्ट्रेलिया ने पानी फेर दिया और 6 विकेट से भारत को हराकर छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

टीम इंडिया की इस हार के बाद भारतीय टीम पूरी तरह से निराशा में डूब गई और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, मो. सिराज और केएल राहुल मैदान पर ही रोते हुए नजर आए।

भारतीय टीम ने आखिरी बार एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2011 में भारत में ही दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था और इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि 2023 में टीम इंडिया फिर से वही कमाल अपनी धरती पर करेगी, लेकिन फाइनल मैच में सबकुछ बदल गया और लगातार जीत रही टीम इंडिया को हार मिली।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मैच साल 2003 में पहली बार खेला गया था और कंगारू टीम ने रिकी पोंटिंग की कप्तानी में भारत को हराया था, लेकिन इसके ठीक 20 साल के बाद पैट कमिंस ने भी वही कमाल किया और भारत को हार मिली।

फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन उस तरह का नहीं रहा, जैसा कि उन्होंने पिछले मैचों में किया था। यह टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए जीतने लायक स्कोर बोर्ड पर नहीं टांग सके।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाए और कंगारू टीम ने ट्रेविस हेड के 137 रन की पारी के दम पर 43 ओवर में 4 विकेट पर 241 रन बनाकर मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की और पैट कमिंस की कप्तानी में चैंपियन बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *