क्रिकेट के महाकुंभ में बेंगलुरु की अगुवाई करेंगे फाफ डु प्लेसिस

खेल देश
Spread the love

बेंगलुरु। क्रिकेट के महाकुंभ के आगामी सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होनी है। इससे ठीक पहले बेंगलुरु ने फाफ डु प्लेसिस को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। चेन्नई की ओर से चार खिताब जीत चुके डु प्लेसिस पहली बार लीग की किसी फ्रेंचाइजी के कप्तान बनाए गए हैं।

हालांकि, उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी का खासा अनुभव है। डु प्लेसिस ने 2012 में अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था। उन्होंने उसी साल दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम की कमान संभाली। डु प्लेसिस ने 40 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रोटियाज टीम का नेतृत्व किया। जिसमें उनकी टीम को 24 में जीत जबकि 15 में हार मिली है। इनके अलावा एक मैच टाई पर समाप्त हुआ है।

बतौर कप्तान डु प्लेसिस ने अपना आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ 2019 में खेला था। कप्तान के रूप में डु प्लेसिस ने 40 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 37.44 की औसत से 1,273 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व करते हुए उनका स्ट्राइक रेट 134.28 का स्ट्राइक रेट दर्ज किया।