मुंबई। धैर्य कारवा ने कटरीना कैफ के साथ काम किया है। उसने कैटरीना के बारे में अपने अनुभव को साझा किया। उसके बारे में काफी कुछ कह दिया। कैटरीना को एक प्यारी, विनम्र और कड़ी मेहनत करने वाली सह-अभिनेता के रूप में याद किया।
गहराइयां में दिखे इस युवा सितारे ने सबको अपनी तरफ आकर्षित करने में सफलता हासिल की है। धीरज कारवा आखिरी बार शकुन बत्रा की हिट ड्रामा गहराइयां में दीपिका पादुकोण के साथ अभिनय करते हुए दिखे। अब एक शीतल पेय विज्ञापन में वह कटरीना कैफ के साथ दिख रहे हैं। इसे मालदीव के प्राचीन समुद्र तटों पर शूट किया गया था।
कैटरीना कैफ के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया। कहा, ‘कटरीना के साथ शूटिंग करते हुए मेरा बहुत अच्छा समय रहा। वह विनम्र और वास्तव में प्यारी है। इतने वर्षो से सफलता के शिखर पर होते हुए भी किसी को इतना प्रेरित और मेहनती देखकर प्रेरणा मिलती है। वह जो कुछ भी करती है उसमें उत्कृष्टता प्राप्त करती है।‘
धैर्य और कटरीना इस वीडियो में एक शानदार केमिस्ट्री साझा करते हैं, जो रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में है। बता दें कि धैर्य ने पहले उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल के साथ अभिनय किया था। उन्होंने 83 में रवि शास्त्री की भूमिका निभाई। धर्मा निर्मित ‘डोमेस्टिक थ्रिलर’ में एक लीड में भी दिखेंगे।