रेल कर्मचारियों का देशव्‍यापी प्रतिरोध दिवस 14 मार्च को, ये है मांगें

झारखंड
Spread the love

धनबाद। ऑल इंडिया रेलवमेंस फेडरेशन के आह्वान पर रेल कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 14 मार्च को देशव्‍यापी प्रतिरोध दिवस मनाएंगे। इसे लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, धनबाद शाखा दो हिल कॉलोनी स्थित शाखा कार्यालय में 11 मार्च को बैठक हुई। उपस्थित सदस्‍यों ने इसे सफल करने का संकल्‍प लिया।

सदस्‍यों ने कहा कि एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर केंद्र सरकार पर व्यापक दबाव डालना है। इसे लेकर फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के आह्वान पर देशव्‍यापी प्रतिरोध दिवस का आयोजन किया गया है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने 14 मार्च, 2022 को इसे सफल बनाने की अपील की है।

सदस्‍यों ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की सुविधा में लगातार कटौती कर रही है। इसे बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। देशव्‍यापी प्रतिरोध दिवस का आयोजन करने का शाखा सदस्‍यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। यह निर्णय भी लिया गया कि 14 मार्च को धनबाद स्टेशन परिसर में प्रदर्शन कर प्रतिरोध दिवस मनाया जाएगा।

बैठक में विश्वजीत मुखर्जी, परमेश्वर कुमार, मंटू सिन्हा, सुबोध कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार, एस मंजेश्वरा राव, ऋषिकेश प्रसाद राय, रीतलाल, निरंजन कुमार, मोहम्मद चांद कैफे, टीके साहू, एके दा, एनके खवास, राजू चौबे, आरके प्रसाद, सोमेन दत्ता, आरके सिंह, सुदर्शन कुमार महतो, इस्लाम अंसारी, एमके मुकेश, शंभुनाथ, संतोष कुमार, अमित कुमार, संदीप गोस्वामी, देवानंद दास, इसलाम और एकके दास उपस्थित थे।