नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है। ऐसे समय में जबकि पांचों राज्यों में हुए चुनावों में करारी हार के बाद राहुल गांधी और गांधी परिवार निशाने पर है, गहलोत ने यह बहुत बड़ी मांग सामने रख दी है।
एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में गहलोत ने कहा, राहुल गांधी को ही कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए। यही पार्टी के हित में है। कांग्रेस कार्यसमिति यानी सीडब्ल्यूसी की बैठक से ठीक पहले गहलोत का यह बयान आया। माना जा रहा है कि आज बैठक के बाद सोनिया गांधी अपने पद से इस्तीफा दे सकती हैं।
हालांकि गहलोत ने साफ कहा कि गांधी परिवार कांग्रेस की एकजुटता के लिए बेहद जरूरी है। बता दें कि चुनावों में हार के बाद से गांधी परिवार पर निशाना साधा जा रहा है। कई लोग कह रहे हैं कि जब तक पार्टी परिवार से बाहर नहीं सोचेगी, उसकी हार ऐसी ही होती रहेगी।